IANS

हमारी टेस्ट क्रिकेट अच्छी स्थिति में : चंडीमल

कोलंबो, 26 मई (आईएएनएस)| श्रीलंका के टेस्ट कप्तान दिनेश चंडीमल ने वेस्टइंडीज दौरे से पहले विश्वास व्यक्त किया है कि उनकी टीम टेस्ट में अच्छी स्थिति में है और वह कैरेबियाई धरती पर मिलने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है।

श्रीलंका को अगले माह जून में वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 6-10 जून को त्रिनिदाद में, दूसरा 14-18 जून तक सेंट लुसिया और तीसरा 23-27 जून तक बारबाडोस में खेला जाएगा जो कि दिन-रात टेस्ट मैच होगा।

आईसीसी की वेबसाइट के मुताबिक, श्रीलंका ने वेस्टइंडीज में अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और अब चंडीमल की टीम के पास इतिहास रचने का यह एक सुनहरा अवसर है।

चंडीमल ने वेस्टइंडीज रवाना होने से पहले कहा, हम इस चुनौती का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। वेस्टइंडीज अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेलेगा और हमें अपनी ताकत तथा मैच की रणनीतियों के अनुसार खेलने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, हमने पिछले कुछ महीनों में काफी कुछ देखा है। हमने कड़ी मेहनत की है और अब इसे आगे भी बरकरार रखने की जरूरत है। हम मैच दर मैच अपना ध्यान लगाएंगे और मुझे विश्वास है कि यदि हम उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करते हैं तो सीरीज जीत सकते हैं।

पिछले कुछ सीरीज में श्रीलंका का प्रदर्शन अच्छा रहा है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान को हराने वाली वह पहली टीम बनी है। लेकिन भारत से सीरीज हारने के बावजूद उसने बंगलादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की है।

कप्तान ने कहा, यूएई में पाकिस्तान के अपराजेय रिकॉर्ड को समाप्त करना एक बड़ी उपलब्धि थी। वह सीरीज काफी प्रतिस्पर्धात्मक रही थी। उसमें सभी खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत रूप से अपना योगदान दिया था और अब हमें उसी प्रदर्शन को बरकरार रखने की जरूरत है। कुल मिलाकर हमने संघर्ष किया है लेकिन इस समय हमारी टेस्ट क्रिकेट अच्छी स्थिति में है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close