डब्ल्यूएफपी ने भूख पर सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को सराहा
रोम, 25 मई (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के प्रमुख डेविड बीसली ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अगुवाई में पहली बार विश्व भर में संघर्ष की वजह से भूख के संकट को लेकर प्रस्ताव लाने की सराहना की है।
बीसली ने गुरुवार को कहा, आज का सुरक्षा परिषद का वोट संघर्ष और भूख के चक्र को तोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो लाखों लोगों के लिए समृद्धि और शांति के रास्ते में बाधा है।
उन्होंने दुनिया भर के नेताओं से संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर संघर्ष वाले क्षेत्र में भूख संकट को खत्म करने व शांति और टिकाऊ विकास लाने के लिए काम करने का आग्रह किया।
एजेंसी ने कहा कि 81.5 करोड़ बेहद भूखे लोगों में से 60 फीसदी-48.8 करोड़ लोग संघर्ष वाले क्षेत्र में जी रहे हैं और मानवनिर्मित भूख का शिकार हैं, जिसे रोका जा सकता है।
हालिया मार्च में जारी की गई वैश्विक खाद्य संकट रिपोर्ट के अनुसार, बीते दो सालों मे विकट खाद्य असुरक्षा से जूझ रहे लोगों की संख्या 55 फीसदी बढ़ी है। यह आठ करोड़ से बढ़कर 12.4 करोड़ हो गई है।