मोदी ने झारखंड में 27000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी
रांची, 25 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को झारखंड में सिंदरी यूरिया संयंत्र समेत 27,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। धनबाद जिले में स्थित सिदरी यूरिया संयंत्र 16 वर्ष पहले बंद हो गया था।
मोदी ने सिंदरी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, सिंदरी, बरौनी(बिहार) और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में यूरिया संयंत्र से पूर्वी भारत में दूसरी हरित क्रांति में मदद मिलेगी।
मोदी ने देवघर जिले में 750 बेड की क्षमता वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) और एक हवाईअड्डे की भी आधारशिला रखी।
प्रधानमंत्री ने कहा, पूर्वी भारत में लोगों को एम्स का इलाज कराने दिल्ली जाना पड़ता है। अब हम एम्स यहां खोल रहे हैं, ताकि लोगों को उसी तरह का इलाज यहां मुहैया हो सके।
रांची में गैस पाईपलाइन परियोजना की आधारशिला रखते हुए मोदी ने कहा, रांची के बाद, गैस की आपूर्ति बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के 70 जिलों में की जाएगी।
मोदी ने इसके साथ ही रामगढ़ जिले के पतरातु में 800 मेगावाट के सुपर थर्मल पॉवर प्लांट की आधारशिला रखी। यह पतरातु थर्मल पॉवर प्लांट और नेशनल थर्मल पॉवर प्लांट का संयुक्त उपक्रम है।