कीजीन के साथ मिलकर फसल की पैदावार बढ़ाएगी क्रिस्टल क्रॉप
नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)| फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए शोध और विकास पर आधारित फसल संरक्षण, विनिर्माण और विपणन कंपनी क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड ने नई दिल्ली में डच प्रधानमंत्री मार्क रूट की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय व्यापार मिशन में कीजीन के साथ अभिरुचि-पत्र पर हस्ताक्षर किया है।
क्रिस्टल क्रॉप में अनाज और फाइबर फसलों में जर्मप्लाज्म के द्वारा प्रजनन कार्यक्रम संपन्न होता है। कीजीन और क्रिस्टल फसल की पैदावार बढ़ाने और उसे जलवायु परिवर्तन के अनुरूप बनाने के लिए नए लक्षणों को खोजने के लिए रणनीतिक सहयोग के क्षेत्रों की तलाश कर रहे हैं। इनका प्रयास उच्च तकनीक और उत्तम प्रजनन प्रौद्योगिकियों के साझाकरण के माध्यम से उत्पादों को विकसित करना होगा जो किसानों को कृषि की लाभप्रदता को बढ़ाएगा।
क्रिस्टल क्रॉप संरक्षण लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अंकुर अग्रवाल ने कहा, कीजीन फसल नवाचार में वैश्विक स्तर की अग्रणी कंपनियों में से एक है और हम उन मॉडलों का पता लगाने के लिए उत्साहित हैं, जिनमें हम अपनी-अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठा सकते हैं और यह भी कि कीजीन की अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी तथा नवोन्मेषी प्लेटफार्मो की विशेषता का किस प्रकार भारतीय बाजार के लिए अधिक सहिष्णु और सक्षम फसलों को विकसित करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
कीजीन के सीईओ आर्जेन वैन ट्यूनन ने कहा, भारतीय बीज कंपनियां नवाचार को अपनाकर तथा ब्रीडिंग और लक्षणों के विकास में तीव्रता लाकर बहुत अधिक लाभ प्राप्त कर सकती हैं, जिससे किसानों को उत्तम उत्पाद प्रदान किया जा सकता है। क्रिस्टल के बीज व्यवसाय के लिए सर्वोत्तम नॉन-जीएम उत्पादों को बढ़ाने और विकसित करने हेतु हम अपने पूर्ण स्वामित्वाधीन ज्ञान, जानकारियों और नवोन्मेषी प्लेटफॉर्म का उपयोग करके ब्रीडिंग कार्यक्रमों को बढ़ाने के लिए क्रिस्टल क्रॉप के साथ इस शोध सहयोग के क्षेत्र को जानने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड ने हाल ही में सिंजेंटा इंडिया लिमिटेड से भारतीय अनाज ज्वार, चारा ज्वार (एसएसजी) और मोती बाजरा के बीज व्यापार (उनके जर्मप्लास्म्स, पौधा किस्म सुरक्षा अनुप्रयोग, पंजीकरण और विपणन अधिकार सहित) का अधिग्रहण किया है।