वित्त आयोग ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए समिति बनाई
नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)| देश के 15वें वित्त आयोग ने गुरुवार को स्वास्थ्य के क्षेत्र में संतुलित विस्तार के बारे में जानकारी इकट्ठी करने और सिफारिश देने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया।
आधिकारिक बयान के अनुसार, समिति स्वास्थ्य के क्षेत्र में मौजूदा नियामक ढांचे का मूल्यांकन करेगी और भारत की जनसांख्यिकी को ध्यान में रखते हुए इसकी कमजोरियों व मजबूती के साथ संतुलन बनाने के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से विस्तार करने के कारकों का पता लगाएगी।
यह मौजूदा वित्तीय संसाधनों के प्रयोग को उपयुक्त बनाने के तरीकों के बारे में बताएगी और साथ ही देश में स्वास्थ्य के लिए परिभाषित मानकों की पूर्ति के लिए राज्य सरकारों के प्रयास को उत्साहित करेगी।
इस समिति में बेंगलुरू के नारायण हेल्थ सिटी के चेयरमैन देवी शेट्टी, महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के कुलपति दिलीप गोविंद महेसेकर और पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष के. श्रीनाथ रेड्डी समेत पूरे देश से विभिन्न विशेषज्ञ शामिल हैं।