इसप्रवा ने दूसरे वित्त संचय में 21 करोड़ रुपये जुटाए
नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)| लक्जरी हॉलिडे होम्स बनानेवाली घरेलू कंपनी इसप्रवा ने अप्रैल में हुए अपने दूसरे वित्त संचय में 21 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
इसके साथ ही कंपनी की पूंजी पिछले 12 महीनों में बढ़कर 70 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इसप्रवा के वित्त संचय के दूसरे दौर में भी प्रमुख निवेशक गोदरेज फैमिली ऑफिस और आनंद पिरामल रहे, जो पिछले साल मार्च में हुए पहले दौर के वित्त संचय में भी प्रमुख निवेशक थे। इस वित्त संचय से उत्साहित इसप्रवा ने देशभर में और अधिक लक्जरी हॉलिडे होम विकसित करने की योजना बनाई है।
कंपनी की गोवा और नीलगिरि में मजबूत उपस्थिति है और अब कंपनी की योजना अलीबाग, पुदुच्चेरी, देहरादून और श्रीलंका के कोलंबो जैसे विविध स्थानों में अपना विस्तार करने की है।
इसप्रवा के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीभ्रत शाह ने बताया, हमें एक बार फिर से अपने प्रमुख एंकर निवेशकों का समर्थन पाकर खुशी है, जो अब तक की हमारी इसप्रवा यात्रा के अभिन्न अंक रहे हैं। उनका समर्थन हमें कंपनी की दृष्टि को आगे बढ़ाने में मदद करता है, जो लक्जरी आतिथ्य और हाई-एंड हॉलिडे होम स्पेस में नेतृत्वकर्ता बनना है। हमारे ग्राहक बढ़ रहे हैं और हम नए बाजारों में विस्तार कर रहे हैं।