कॉस्मो फिल्म्स की बिक्री 14 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)| पैकेजिंग, लेबलिंग और लेमिनेशन एप्लिकेशंस की फिल्म और सिंथेटिक कागज बनाने वाली प्रमुख वैश्विक कंपनी कॉस्मो फिल्म्स की बिक्री में 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में 14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी ने बिक्री की सबसे ऊंची दर दर्ज की है, जो साल-दर-साल आधार पर 14 फीसदी अधिक रही। कॉस्मो फिल्म्स ने पिछले साल फरवरी में अपना नया बीओपीपी लाइन शुरू किया, जिसकी क्षमता का कंपनी पूर्ण दोहन कर रही है।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का राजस्व 527.1 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 469.6 करोड़ रुपये रही। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा घटकर 25.1 करोड़ रुपये रहा, जोकि वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में 27.8 करोड़ रुपये था।
पूर्ण वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी की बिक्री में 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान कंपनी का राजस्व 1966.7 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 1696.3 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का मुनाफा 64.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में यह 85.7 करोड़ रुपये था।
कॉस्मो फिल्म्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज पोद्दार ने कहा, हम विशिष्टताओं के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करते रहेंगे, जो क्षमता के पूर्ण दोहन से साल-दर-साल आधार पर 20 फीसदी बढ़ा है।