बैडमिंटन : ताइवान को हराकर थॉमस कप सेमीफाइनल में चीन
बैंकॉक, 24 मई (आईएएनएस)| चीन की महिला बैडमिंटन टीम ने अपने 10वें थॉमस कप खिताब की ओर गुरुवार को एक और कदम बढ़ा लिया है। चीन ने थॉमस कप क्वार्टर फाइनल में ताइवान को 3-0 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पहले एकल मुकाबले में ओलम्पिक चैम्पियन चेन लोंग ने ताइवान के चोउ तिएन चेन को 83 मिनट के भीतर 21-18, 10-21, 21-14 से मात दी।
चेन ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, पहले गेम में मैं 14-7 से बढ़त बनाए हुए था। मैंने कई गलतियां की और इस कारण स्कोर 17-16 पर पहुंच गया।
चेन को इस बात की खबर नहीं है कि उन्होंने इतने अंक किस प्रकार गंवा दिए। दूसरे गेम में उन्होंने शांत रहते हुए खेलने की सोची और तीसरे गेम के लिए रणनीति बनाई, जिसके तहत वह इस मुकाबले को जीत गए।
चीन की युगल जोड़ी लियु चेंग और झांग नान ने ताइवान की ली झे हुवेई और ली यांग की जोड़ी को 45 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-18, 21-18 से हरा दिया।
शी युकी ने तीसरे मुकाबले में ताइवान के वांग जु वेई को एकल वर्ग में 51 मिनट के भीतर सीधे गेमों में ही 21-18, 21-19 से हराया। इस जीत से चीन ने ताइवान को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में कदम रख लिया।
चीन की टीम के मुख्य कोच लियु चेंग ने कहा, हम भले ही किसी भी टीम के साथ खेलें, मुकाबले हमेशा मुश्किल ही होंगे।