IANS

इजरायल पश्चिमी तटीय क्षेत्र में बनाएगा 2,500 घर

जेरुसलम, 24 मई (आईएएनएस)| इजरायल के रक्षामंत्री एविगडोर लिएबेरमैन ने गुरुवार को कहा कि वह पश्चिमी तटीय क्षेत्र (कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र) में आबादी बसाने के लिए 2,500 नई आवासीय इकाइयों के निर्माण के लिए योजना समिति को मंजूरी देने का अनुरोध करेंगे।

उन्होंने कहा, 2018 में तुरंत निर्माण के लिए हम अगले सप्ताह योजना समिति में 2,500 नई इकाइयों को मंजूरी देंगे। लीबरमैन ने कहा कि वह बाद में 1,400 इकाइयों के निर्माण के लिए भी समिति की मंजूरी की मांग करेंगे।

समाचार एजेंसी एफे की खबर के मुताबिक, लीबरमैन ने कहा कि जुडिया और सामरिया में 1,400 घरों को तुरंत बनाया जाना था, ताकि वहां इजरायली आबादी का विस्तार किया जा सके। जुडिया और सामरिया बाइबिल संबंधी नाम हैं।

बहुत से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इजरायल के कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र को अवैध मानते हैं, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय कानून अपनी आबादी को कब्जे वाले क्षेत्र में स्थानांतरित करने से अपने शक्ति में विस्तार को प्रतिबंधित करता है।

इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और कई अन्य देश इन निर्माण इकाइयों को इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शांति समझौते होने में बाधा उत्पन्न करने वाली मुख्य वजहों में से एक मानते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close