रियल मेड्रिड को मात दे सकता है लिवरपूल : हेंडरसन
लिवरपूल, 24 मई (आईएएनएस)| इंग्लिश क्लब लिवरपूल के कप्तान जॉर्डन हेंडरसन का मानना है कि अगर उनकी टीम का हर खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत दे तो वह चैम्पियंस लीग का खिताब जीत सकते हैं।
हेंडरसन ने कहा कि स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड खिताब जीत की प्रबल दावेदार है लेकिन लिवरपूल भी विरोधी टीम को हराने का माद्दा रखती है।
हेंडसन ने कहा, रियल जानती है कि कैस जीतना है। वह विजेताओं की टीम है। उनके पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। वह हमेशा जीतने का तरीका ढूंढ़ लेते और अच्छी टीमें यही काम करती है।
उन्होंने कहा, हमें फाइनल मुकाबले में वहीं करना है, जो हम अब तक करते आए हैं। हमने शानदार फुटबाल खेली है और अगर एक दिन हमने अपना सबसे अच्छा खेल खेला तो खिताब हमारा होगा।
लिवरपूल 2006-07 में आखिरी बार चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे इटली की क्लब एसी मिलान के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी।
हेंडरसन हालांकि पिछली हार को भुलाकर इस बार बेहतर परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं।
हेंडरसन ने कहा, इस सीजन हमने एक भी खिताब नहीं जीता है। हमने इस टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तय किया है लेकिन दुनिया आपको ट्रॉफी जीतने के लिए याद रखती है। अब तक जो भी हुआ उससे सबक लेकर हम फाइनल में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।