तमिलनाडु में मृतकों संख्या हुई 13, तूतीकोरिन में तनाव जारी
तूतीकोरिन, 24 मई (आईएएनएस)| तमिलनाडु के तूतीकोरिन में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन हालात तनावपूर्ण रहे। स्टरलाइट फैक्ट्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस गोलीबारी में एक शख्स घायल हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 13 हो गई है।
सेलवासेकर की जिला अस्पताल में गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई। तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड ने स्टरलाइट की बिजली आपूर्ति काटने और तुरंत प्रभाव से संयंत्र को बंद करने का आदेश जारी किया है।
राज्य भर में पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन के कारण गुरुवार को लोग अपने घरों में रहे और दुकानें बंद रखी गईं, जिससे तूतीकोरिन में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। इरोड, रामनाथपुरम और तिरुवरुर जैसे जिलों में प्रदर्शन जारी है।
तूतीकोरिन में पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को समूह बनाने से रोकने के लिए गश्त तेज की, जबकि जिले और आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा को रद्द कर दिया गया है।
स्टरलाइट तांबा संयंत्र को बंद करने की मांग करते हुए पड़ोसी गांवों के लोगों पर पुलिस ने मंगलवार को गोलियां चलाई थीं, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। ग्रामीणों का कहना था कि यह कृषि भूमि को नष्ट कर रहा है और इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं को खराब कर रहा है।
बुधवार को एक अन्य शख्स की मौत हो गई थी जबकि सैकड़ों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कंपनी ने कहा कि वह आदेश आने के बाद अगला कदम तय करेगी।