कोरिंथियंस से अलग हुए कारिले
साओ पाउलो, 24 मई (आईएएनएस)| ब्राजील लीग क्लब कोरिंथियंस ने कहा कि कोच फाबियो कारिले क्लब से अलग हो रहे हैं। कोरिंथियंस क्लब का कहना है कि कारिले साऊदी अरब के क्लब अराबिया अल-वाहेदा के कोच बनने जा रहे हैं।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, कारिले ने 2017 ब्राजीलियाई चैम्पियनशिप में कोरिंथियंस का मार्गदर्शन किया था, जिसकी बदौलत क्लब ने अपना सातवां लीग खिताब जीता था।
इस खिताबी जीत के दम पर 45 वर्षीय कारिले ने उन सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया था, जिन्होंने 2016 में उन्हें कोरिंथियंस के कोच बनाए जाने पर सवाल उठाए थे।
कारिले का कोरिंथियंस के साथ 2019 तक करार है और ऐसे में वह साझेदारी के तहत 166, 000 डॉलर अदा करेंगे।
साल 2009 से 2016 तक कारिले ने कोरिंथियंस के अन्य कोचों के साथ सहायक कोच के रूप में काम किया था। ब्राजीलियाई चैम्पियनशिप के बाद कोरिंथियंस प्रबंधन ने उन्हें मुख्य कोच का कार्यभार सौंपने का फैसला लिया था।