IANS

राहुल ने मोदी को ईंधन कीमतें कम करने की चुनौती दी

नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)| ट्विटर पर वायरल हो रहे फिटनेस चुनौती से ‘प्रेरित’ होते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करने या देशव्यापी आंदोलन का सामना करने की चुनौती दी।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, प्रिय प्रधानमंत्री आपको आईएमविराट कोहली फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करते देख खुशी हो रही है। मेरी तरफ से भी एक (चैलेंज) है, तेल की कीमतें कम करिए या कांग्रेस राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर आपको ऐसा करने को मजबूर करेगी।

राहुल गांधी ने हैशटैग फ्यूलचैलेंज के साथ ट्वीट किया, मैं आपके प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूं।

फिटनेस कैंपेन के तहत लोग अपने व्यायाम को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं और दूसरे को भी ऐसा करने की चुनौती दे रहे हैं।

मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 85 रुपये के पार पहुंच गई और यह 85.29 रुपये प्रति लीटर बेचा गया। ईंधन की कीमतें दिल्ली व चेन्नई के साथ मुंबई में अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर हैं और रोज बढ़ रही हैं।

डीजल की कीमतें भी बेहद ऊंचाई पर पहुंच गई हैं और देश भर में एक नया रिकॉर्ड बना रही हैं। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई व चेन्नई में डीजल की कीमत क्रमश: 68.53 रुपये, 71.08 रुपये, 72.96 रुपये व 72.35 रुपये प्रतिलीटर रही।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close