IANS
हवाई में ज्वालामुखी का लावा भू-तापीय संयंत्र तक पहुंचा
होनोलूलू, 23 मई (आईएएनएस)| अमेरिकी राज्य हवाई में 19 दिन पहले भड़के किलाउआ ज्वालामुखी से लगातार निकल रहे लावा का प्रवाह अब पूना भू-तापीय संयंत्र क्षेत्र तक पहुंच गया है।
‘सीएनएन’ के अनुसार, इस संयंत्र में भूमिगत कुओं से भाप निकालकर इसे टर्बाइन जनरेटर में स्थानांतरित कर बिजली पैदा की जाती है।
हवाई आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता थॉमस ट्रैविस ने मंगलवार को कहा कि अधिकारी संभावित विस्फोट या विषैला धुंआ निकलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं, और इसके लिए अधिकांश कुंओं को ठंढा किया जा रहा है।
एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार, भूमिगत कुंओं में पानी भरकर उन्हें ठंढा किया जा रहा है। अबतक 11 में से 10 कुंओं को ठंढा किया जा चुका है।