IANS

उरुग्वे टीम ने विश्व कप के लिए ट्रेनिंग शुरू की

मोंटेवीडियो, 23 मई (आईएएनएस)| उरुग्वे की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच ऑस्कर वाशिंगटन तबरेज ने अगले माह होने वाले फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के लिए प्रशिक्षण के शुरुआत की घोषणा कर दी है।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, एक संवाददाता सम्मेलन में ऑस्कर ने इसकी घोषणा की।

कोच ऑस्कर ने कहा कि उन्होंने 26 सदस्यीय प्रारंभिक टीम के बारे में कहा कि उन्होंने कुछ चीजें तय की है, लेकिन कुछ मामलों में अब भी संदेह बना हुआ है।

साल 2006 से ही उरुग्वे टीम के कोच पद का कार्यभार संभाल रहे कोच ऑस्कर ने कहा कि वर्तमान की स्थिति पिछले कुछ वर्षो से मिलती-जुलती है और वर्तमान में टीम किसी भी प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ मुश्किल स्थिति का हल निकाल लेगी।

राष्ट्रीय टीम ने सेलेस्टे कॉम्पलेक्स में प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। वह अब भी लुइस सुआरेज, डिएगो गोडिन और एडिसन कवानी का इंतजार कर रहे हैं।

ये तीनों खिलाड़ी सोमवार को ही उरुग्वे पहुंच गए, लेकिन वे सभी एक सप्ताह के लिए छुट्टियों पर हैं।

उरुग्वे को 14 जून से रूस में शुरू होने वाले विश्व कप के लिए ग्रुप-ए में साउदी अरब, मिस्र और मेजबान रूस के साथ शामिल किया गया है। चार जून से पहले 23 सदस्यीय फाइनल टीम की घोषणा कर दी जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close