IANS

बंगाल में वन क्षेत्र बढ़ा : ममता बनर्जी

कोलकाता, 22 मई (आईएएनएस)| मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में कुल वन और सामाजिक वानिकी क्षेत्र एक जापान इंटरनेशनल कोआपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) की मदद वाली परियोजना के तहत बढ़कर क्रमश: 12,358 हेक्टेयर और 934 हेक्टेयर हो गया है।

अंतर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस के मौके पर ममता ने एक ट्वीट के जरिए राज्य में जैवविविधता को संरक्षित करने की अपनी बचनबद्धता जाहिर की और कहा कि जेआईसीए पश्चिम बंगाल वन एवं जैविविधता संरक्षण परियोजना को 2012 से ही मदद कर रही है।

ममता ने ट्वीट में कहा, जेआईसीए की मदद से पश्चिम बंगाल वन एवं जैवविविधता संरक्षण परियोजना 2012 में शुरू हुई थी। वर्ष 2016-17 तक कुल वन क्षेत्र बढ़कर 12,538 हेक्टेयर हो गया और सामाजिक वानिकी के तहत 934 हेक्टेयर हो गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close