IANS

जिदान पिछले सीजन से खुश, परिणाम को लेकर चिंतित नहीं

मेड्रिड, 22 मई (आईएएनएस)| स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम अगर आगामी यूईएफए चैंपियंस लीग फाइनल में हार भी जाती है तो वह पिछले सीजन के प्रदर्शन से निराश नहीं होंगे।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि उन्होंने कहा कि कोपा डेल रे कप के क्वार्टरफाइनल के दूसरे चरण में लेगानेस के हाथों बाहर होने का उन्हें बहुत अफसोस है।

रियल मेड्रिड लगातार तीसरे खिताब के लिए चैंपियंस लीग के फाइनल में शनिवार को इंग्लिश क्लब लिवरपूल से भिड़ेगी।

जिदान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, यह सीजन बेकार नहीं जाएगा। जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि कोपा डेल रे कप मेरे लिए एक बहुत बड़ी असफलता है क्योंकि हम घर में हारे और बाहर हो गए।

उन्होंने कहा, रियल मेड्रिड हमेशा जीत की ओर देखता है, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता। हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें अपनी ताकत दिखानी है और यह सुनिश्चित करना है कि हम हारें न। यदि आप सुधार करना चाहते हैं तो जीवन में असफलताओं का सामना करना जरूरी है।

जिदान ने चैंपियंस लीग फाइनल को लेकर कहा, यदि आप सोचते हैं कि असफल हो जाएंगे तब बिल्कुल ऐसा ही होगा। इसलिए हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close