स्पेनिश लीग की प्रथम श्रेणी में पहुंचा ह्यूस्का क्लब
लुगो (स्पेन), 22 मई (आईएएनएस)| एसडी ह्यूस्का क्लब ने सीडी लुगो को 2-0 से हराकर क्लब के इतिहास में पहली बार शीर्ष स्पेनिश लीग में जगह बना ली है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत से ह्यूस्का के 75 अंक हो गए हैं और वह सेकेंड डिवीजन निकलर प्रथम श्रेणी में शामिल हो गया है।
ह्यूस्कार क्लब को अभी दो मैच और खेलने हैं। इन दो मैचों के बाद वह शीर्ष दो के साथ समापन करेगा और स्पेनिश लीग की शीर्ष श्रेणी में अपना स्थान पक्का कर लेगा।
ह्यूस्का ने एलेक्स गेलर के छठे मिनट में किए गए गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त बना ली।
इस दौरान मेजबान लुगो के डेनी इस्क्रीचे का कार्नर से लगाया गया एक शॉट ह्यूस्का के गोलकीपर एलेक्स रोमीरो के चेहरे से जा टकरा गई और 26वें मिनट में रोमीरो की जगह रोबर्टो सेंटामारिया को गोलकीपर के रूप में उतारा। रोमीरो को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मैच का दूसरा गोल भी ह्यूस्का की तरफ से ही आया, जब 38वें मिनट में जॉर्ज पोलिडो ने डेविड फेरियो के पास पर लुगो के गोलकीपर रोबटरे फर्नाडीज को छकाने के बाद गोल दाग दिया।