IANS

केरल कांग्रेस-मणि ने यूडीएफ उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की

कोट्टायम (केरल), 22 मई (आईएएनएस)| कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने मंगलवार को पूर्व सहयोगी केरल कांग्रेस-मणि द्वारा 28 मई को होने वाले चेंगन्नूर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन की घोषणा से राहत की सांस ली है।

केरल कांग्रेस-मणि के प्रमुख के.एम.मणि ने मीडिया से कहा, हमारी पार्टी ने यूडीएफ उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है। हम गुरुवार को चेंगन्नूर में एक सार्वजनिक सभा में अपना रुख साफ करेंगे। यूडीएफ को समर्थन करने का फैसला सिर्फ उपचुनाव के लिए है और यह पिनाराई विजयन सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में है।

मणि का यह फैसला पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष एम.एम.हसन, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला और पी.के.कुनहालिकुट्टी की मणि के आवास पर सोमवार को हुई बैठक के बाद आया है।

कुनहालिकुट्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के लोकसभा सांसद है।

मणि की पार्टी का निर्वाचन क्षेत्र में 5,000 मतदाताओं के बीच समर्थन पाया जाता है।

बीते साल मणि की पार्टी ने चार दशकों के बाद यूडीएफ से संबंधों को तोड़ दिया था। पार्टी के छह विधायक विधानसभा में एक अलग गुट के रूप में बैठते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close