शरीफ को अब राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए : हाफिज सईद
इस्लामाबाद, 22 मई (आईएएनएस)| जमात-उद-दावा प्रमुख व 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले का मास्टरमांइड हाफिज सईद ने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अयोग्य करार दिए जाने के बाद उन्हें राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए।
सईद ने कहा कि अब नवाज शरीफ पाकिस्तान के सबसे बड़े ‘नान स्टेट एक्टर’ हो चुके हैं। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, सईद सोमवार को पाकिस्तान के हैदराबाद शहर में जमात-ए-उलेमा-ए-पाकिस्तान (जेयूपी) पार्टी के प्रमुख साहिबजादा अबुल खैर मोहम्मद जुबैर के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहा था।
हाफिज सईद ने कहा, नवाज को शीर्ष अदालत ने अयोग्य करार दिया है। उन्हें अयोग्य करार दिए जाने के बाद उन्हें राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए।
हाफिज सईद ने जम्मू-कश्मीर में किशनगंगा जलविद्युत परियोजना के उद्घाटन पर भी टिप्पणी की, जिसे लेकर पाकिस्तान, भारत पर सिंधु जल संधि के उल्लंघन का आरोप लगा रहा है। पाकिस्तान को डर है कि इस परियोजना से उसके क्षेत्र में पानी का प्रवाह कम हो सकता है।
सईद ने कहा कि वह ‘पकिस्तानी अधिकारियों को कई सालों से भारत द्वारा पाकिस्तान में नदी के जल की आपूर्ति को कम करने या अवरुद्ध करने की मंशा को लेकर चेतावनी दे रहा था।’