IANS

एपी-एसी ट्रेन के 2 डिब्बों में लगी आग, जांच होगी

ग्वालियर/झांसी 21 मई (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के बिरला नगर रेलवे स्टेशन के करीब दिल्ली से विशाखापट्टनम की ओर जा रही एपी-एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22416) के दो डिब्बों में सोमवार दोपहर को अचानक आग लग गई।

आग पर काबू पाने के बाद दोनों क्षतिग्रस्त डिब्बों को अलग कर गाड़ी को आगे की ओर रवाना किया गया। आग लगने की जांच के लिए मुख्य संरक्षा अधिकारी मौके पर जाएंगे। रेलवे सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही एपी-एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-6 और बी-7 में बिरला रेलवे स्टेशन के करीब अचानक आग लग गई। धुंआ देखते ही कुछ सवारियों ने चेन खींचकर गाड़ी को रोका । इन डिब्बों में सवार यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने आईएएनएस को बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, किसी को भी चोट नहीं आई।

झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह ने आईएएनएस को बताया कि गाड़ी के दो डिब्बों में आग दोपहर लगभग 12 बजे लगी थी। बाद में आग पर काबू पा लिया गया और क्षतिग्रस्त दोनों डिब्बों को अलग कर 3़ 50 बजे आगे के लिए रवाना किया गया। इस मामले की जांच के लिए मुख्य संरक्षा अधिकारी अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर जाएंगे। अभी आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

सूत्रों का कहना है कि जिन डिब्बों में आग लगी थी, उनमें 30 से ज्यादा प्रशिक्षु आईएएस और आईपीएस यात्रा कर रहे थे। वे सभी सजग और सतर्क थे, इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया। आग को बुझाने में जहां 15 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी रहीं, वहीं जिन डिब्बों में आग लगी थी, उन्हें गाड़ी से अलग किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिन दो बोगियों में आग लगी, वह पेंट्रीकार के बाद की बोगियां हैं। शुरू में यात्रियों को धुंआ दिखा, मगर जैसे ही आग की लपटें देखीं, लोगों ने तुरंत चेन खींचकर गाड़ी को रोका। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close