हर दिन दो से तीन किलोमीटर चलकर पानी लाने को मजबूर हैं मैड मल्ला गांव के लोग , देखिए वीडियो
धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के इस गांव की समस्या खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री एप से मिली मदद
मुख्यमंत्री मोबाइल एप पर गजेंद्र रावत ने शिकायत दर्ज करायी थी कि टिहरी जिले के अंतर्गत धनोल्टी विधानसभा का मैड मल्ला गांव इन दिनों पेयजल संकट से जूझ रहा है, ग्रामीण हर रोज़ दो से तीन किलोमीटर पैदल चल कर पडोस के गाँव से पानी लाने को मजबूर हो रहे हैं।
शिकायतकर्ता गजेंद्र रावत ने अपनी शिकायत में बताया,” गाँव की पेयजल लाइन छतिग्रस्त होने के कारण उन्हें व बाकी ग्रामीणों को नजदीकी जल संसाधन से पानी लाना पड़ रहा है। लेकिन गर्मी के मौसम में यह संसाधन सूख जाते हैं, जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए कई किमी दूर पडोस के गाँवों से पानी लाना पड़ता है।
शिकायत मिलते ही मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एमडी जलसंस्थान और जिलाधिकारी टिहरी से पेयजल समस्या के तुरंत समाधान करने के लिए आदेश दिया गया है। जिलाधिकारी टिहरी द्वारा छतिग्रस्त पेयजल लाइन को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दे दिए गए हैं। इसके साथ ही मैड मल्ला और तल्ला गाँव के ग्रामीणों के लिए पेयजल लाइन ठीक होने तक पानी की सप्लाई पानी के टेंकरों के द्वारा शुरू कर दी गई है, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल रही है।
ग्रामीणों ने समस्या का समाधान होने पर मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी टिहरी का आभार व्यक्त किया है।