उप्र : योगी ने प्रयाग कुंभ-2019 की तैयारियों का जायजा लिया
इलाहाबाद, 19 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को संगमनगरी इलाहाबाद में चिलचिलाती धूप में अर्धकुंभ प्रयाग कुंभ-2019 की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने इलाहाबाद में निमार्णाधीन हाईकोर्ट फ्लाईओवर, फायर ब्रिगेड चौराहा सौंदर्यीकरण और बक्शी बांध का निरीक्षण किया। उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव पसाद मौर्य और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियां को वाराणसी की घटना का हवाला देते हुए सुरक्षा के हर मानक का ध्यान रखने का निर्देश दिया। उन्होंने अफसरों को समय से गुणवत्ता के साथ काम पूरा कराने का निर्देश दिए।
बक्शी बांध से सीएम बड़े हनुमान मंदिर पहुंचे और मंदिर में पूजा अर्चना के कर मठ बाघम्बरी गद्दी में अखाड़ा परिषद की बैठक में शामिल हुए। सीएम योगी स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट हाउस में कुंभ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।
इससे पहले, इलाहाबाद आगमन पर मुख्यमंत्री को पुलिस लाइन गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।