IANS

बहुमत न होने के कारण येदियुरप्पा को इस्तीफा देना पड़ा : भाजपा

बेंगलुरू, 19 मई (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को स्वीकार किया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने इसलिए इस्तीफा दिया, क्योंकि उनके पास त्रिशंकु विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं थी। भाजपा प्रवक्ता वमनाचार्य ने यहां आईएएनएस से कहा, शक्ति परीक्षण में जीत हासिल करने के लिए हमारे पास पर्याप्त संख्या (112) नहीं थी, जिसके बाद बेंगलुरू और दिल्ली में हमारी पार्टी के नेताओं ने फैसला किया कि येदियुरप्पा को इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, धर्मेद्र प्रधान और अनंत कुमार नियमित रूप से दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ संपर्क में थे।

वमनाचार्य ने कहा, अपराह्न् तीन बजे हमने अपने नेताओं से कहा कि हम शक्ति परीक्षण हार गए हैं और येदियुरप्पा ने इस्तीफा देने का फैसला किया है। उनके इस्तीफे के भाषण को तैयार कर लिया गया था।

कांग्रेस और जनता दल (सेकुलर) द्वारा भाजपा पर लगाए गए खरीद-फरोख्त के आरोप को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया।

वमनाचार्य ने कहा, यह आरोप चुनाव के नतीजे आने के बाद मंगलवार से हमारे खिलाफ लगाए जा रहे हैं। अगर हम खरीद-फरोख्त करते तो सात विधायक तोड़ना कोई बड़ा काम नहीं है। लेकिन हमने कोशिश नहीं की और हमेशा की तरह ईमानदार राजनीति के साथ बने रहे।

75 वर्षीय येदियुरप्पा ने सदन के पटल पर शक्ति परीक्षण से पहले अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी और राजभवन जाकर उन्होंने राज्यपाल वजुभाई आर. वाला को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close