यकीन नहीं हो रहा कि मैं क्लब छोड़कर जा रहा हूं : इनिएस्ता
बार्सिलोना, 19 मई (आईएएनएस)| स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना ने अपने स्टेडियम कैम्प नोउ पर एक समारोह के दौरान दिग्गज खिलाड़ी आंद्रेस इनिएस्ता को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 34 वर्षीय इनिएस्ता क्लब से तब जुड़ थे जब वह केवल 12 वर्ष के थे और 2002 में उन्होंने सीनियर टीम के लिए अपना पहला मैच खेला।
शुक्रवार को हुए इस समारोह में टीम का कोचिंग दल, क्लब के पूर्व अधिकारी, इनिएस्ता का परिवार और उनके पूर्व साथी खिलाड़ी सैमुअल एटो एवं जावी हर्नांदेज मौजूद थे। इनके अलावा एनबीए खिलाड़ी पाउ एवं मार्क गसोल भी समारोह में उपस्थित रहे। कुल 300 लोगों को इस समारोह में बुलाया गया।
पत्रकार जॉर्डी इवोल्वे ने समारोह के होस्ट की भूमिका निभाई। उन्होंने सर्जियो बुस्क्वेट्स, जावी, एटो, जेरार्ड पीके, जॉडी एवं अन्य खिलाड़ियों को मंच पर बुलाकर माइर्कोफोन दिया और इन खिलाड़ियों ने इनिएस्ता की महानता का बखान किया।
इस मौके पर इनिएस्ता ने कहा, यह आखिरी कुछ घंटे आसानी से नहीं बीत रहे। यह स्वीकार करना मुश्किल है कि क्लब को अलविदा कहने का समय आ गया है। मैं इसका अत्याधिक आनंद लेना चाहता हूं, खासकर रविवार को जब मैं अपने इस घरे को अलविदा कहूंगा।
समारोह के दौरान इनिएस्ता के जीवन पर एक वीडियो की स्क्रीनिंग की गई जिसमें पॉल गसोल, इकर कैसियस, पेप गार्डियोला, लुइस एनरिके और फ्रेंक रिबरी समेत अन्य खिलाड़ियों ने अपनी आवाज दी।
इनिएस्ता ने कहा, मुझे बहुत गर्व है और इस क्लब से मैं एक अनुभवी व्यक्ति एवं खिलाड़ी बनकर जा रहा हूं। मेरे लिए यह क्लब दुनिया का सबसे बेहतरीन क्लब है।
इनिएस्ता ने बार्सिलोना के लिए खेलते हुए कुल 32 खिताब जीता, जिनमें 2017-18 का कोपा डेल रे और ला लीगा खिताब भी शामिल हैं।