उप्र : ट्रक से टकराई बस, 1 यात्री की मौत, दर्जनों घायल
बहराइच, 18 मई 2018 (आईएएनएस/आईपीएन)। गोंडा-बहराइच हाईवे पर कोल्हुआ के पास सवारियों से भरी बस ओवरटेक करते समय सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में घटनास्थल पर एक यात्री की मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गए।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर देहात कोतवाली व पयागपुर पुलिस मौके पर पहुची और सभी घायलों को एंबुलेस से जिला अस्पताल भेजवाया। एक यात्री की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
लखीमपुर खीरी के पलिया कस्बे से सवारियों को लेकर एक निजी बस देवरिया जा रही थी। गुरुवार की देर रात लगभग एक बजे जब बस बहराइच-गोंडा मार्ग पर स्थित कोल्हुआ ग्राम के पास पहुंची तो एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर मे सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। दोनों वाहनों की टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के सो रहे लोग उठ पड़े और दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। इस हादसे में एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद बस में फंसे लोगों को निकालने में जुट गए। सूचना पर पहुचे देहात कोतवाल आलोक राव व पयागपुंर एसओ विद्यासागर पांडेय सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया, जिसमें एक यात्री की हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। घटनास्थल पर हुई यात्री की मौत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नही हो सकी है।
घायल लोगों के नाम : मनीष कुमार (28) निवासी सपही तुर्पोकोलिया पूर्वी चम्पारण (बिहार), राहुल कुमार (30) पुत्र विमल प्रताप निवासी दुबहा दरपा पूर्वी चम्पारण (बिहार), बाबूराम (25) निवासी गौरा देवरिया, असलम (17) निवासी गुलरा टांडा लखीमपुर, भुल्लन (28) निवससी गुजौली बौंडी, रामावती (55) पत्नी प्रभु निवासी सरिया बाजार खम्पार देवरिया, धर्मेंद्र (26) निवासी सर्राकला मोतीपुर, गंगादीन (50), पुत्र राजबली निवासी बड़हरा संगना गोरखपुर
जिब्राइल (30) निवासी भौरा।