धर्मेद्र प्रधान ने सऊदी मंत्री से तेल मूल्य वृद्धि पर चिंता जताई
नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)| पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और इसके परिणामस्वरूप देश में परिवहन ईंधन के दाम में वृद्धि को लेकर सऊदी अरब के ऊर्जा, उद्योग व खनिज संसाधन मंत्री खालिद अल फलीह से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान चिंता जताई। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यहां कहा गया, मंत्री प्रधान ने तेल की बढ़ती कीमतों और इसके उपभोक्ताओं व भारतीय अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पर चिंता जताई।
पेट्रोलियम मंत्री द्वारा यह चिंता ऐसे समय में जताई जा रही है, जब राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 75.61 रुपये प्रति लीटर रही। यह सितंबर 2013 के उच्चतम 76.06 रुपये की कीमत के करीब पहुंच गई है।
धर्मेद्र प्रधान ने स्थिर और मध्यम कीमतों की अपनी मंशा पर बल दिया।
बयान के अनुसार, मंत्री अलीह ने प्रधान को भरोसा दिलाया कि सऊदी अरब के प्रमुख लक्ष्यों में से एक वैश्विक आर्थिक वृद्धि का समर्थन करना है।
उन्होंने स्थिर आपूर्ति के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई और कहा कि ‘अन्य उत्पादकों के साथ सऊदी अरब किसी भी संभावित कमी को दूर करने के लिए पर्याप्त आपूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा और सुनिश्चित करेगा कि कीमतें किफायती बनी रहें।’