राजनाथ का छत्तीसगढ़ दौरा 20 मई से
रायपुर, 18 मई (आईएएनएस/वीएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा 20 मई से शुरू हो रहा है।
राजनाथ 21 मई को सुबह 9.05 बजे सरगुजा जिले के केपी ग्राम (विकासखंड-लुंड्रा) स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के ट्रेनिंग सेंटर में बस्तरिया बटालियन की पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी उनके साथ रहेंगे।
राजनाथ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 20 मई को दोपहर दो बजे सतना से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 3. 35 बजे दरिमा (अम्बिकापुर) हवाई पट्टी पहुंचेंगे। वे शाम को सीआपीएफ की 62वीं बटालियन के मुख्यालय परिसर पहुंचेंगे और वहां अधिकारियों और जवानों से मुलाकात करेंगे। वह रात्रि विश्राम अंबिकापुर में करेंगे।
राजनाथ सिंह अगले दिन 21 मई को रमन सिंह के साथ बस्तरिया बटालियन की 62वीं पासिंगआउट परेड के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सुबह 10.40 बजे दरिमा हवाईपट्टी से रायपुर के लिए रवाना होंगे।
वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. सिंह 21 मई को बस्तरिया बटालियन की पासिंगआउट परेड के कार्यक्रम में शमिल होने के लिए कोरबा से सुबह 8.45 बजे हेलीकॉप्टर से अंबिकापुर पहुंचेंगे।