माकपा सौर घोटाले को राजनीतिक रूप दे रही : ओमान चांडी
तिरुवनंतपुरम, 17 मई (आईएएनएस)| केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने गुरुवार को कहा कि वाम दल सौर घोटाले को राजनीतिक रूप दे रही है और अब केरल उच्च न्यायालय के उनके समर्थन में आदेश देने से पार्टी को विश्वसनीयता का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उच्च न्यायालय द्वारा मंगलवार को उन्हें मामले में आंशिक राहत दिए जाने के बाद चांडी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी। अदालत ने उन्हें राहत देते हुए कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को इस मामले में नहीं मिलाया जाए।
अदालत का निर्देश चांडी की याचिका पर सुनवाई के दौरान आया है। अदालत ने कहा कि आरोपी सरिता नायर के पत्र पर आधारित सौर न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट में पाए गए तथ्यों पर विचार नहीं किया जा सकता। नायर ने कथित रूप से यौन उत्पड़ीन का आरोप लगाया था।
अदालत ने हालांकि चांडी द्वारा चल रही जांच पर रोक लगाने की मांग को खारिज कर दिया।
चांडी ने यहां पार्टी मुख्यालय पर कहा, पिछले पांच सालों से मुझे माकपा द्वारा आधारहीन आरोपों के जरिये निशाना बनाया जा रहा है लेकिन मैंने मामले को निपटाने के लिए राजनीति का सहारा लेने के बजाए न्यायिक संसाधनों की मांग की।
74 वर्षीय नेता ने कहा, आज माकपा को विश्वसनीयता के भारी नुकसान से जूझना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने एक पत्र के आधार पर राजनीतिक पहल शुरू की। उसके बाद भी मैं इस मामले को केवल कानूनी तरीके से संभाल रहा हूं।
चांडी ने अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए कहा था कि एक सदस्यीय (सेवानिवृत्त) न्यायमूर्ति शिवराजन आयोग पर रोक लगना चाहिए क्योंकि यह अपने कार्य से परे चला गया है और नायर का पत्र कभी भी आयोग के संदर्भ का हिस्सा नहीं था।