IANS

जिंदल विवि ने लॉन्च किया स्कूल ऑफ आर्ट्स व आर्किटेक्चर

सोनीपत (हरियाणा), 17 मई (आईएएनएस)| ओ.पी. जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय (जेजीयू) ने गुरुवार को अपने जिंदल स्कूल ऑफ आर्ट्स एवं आर्किटेक्चर (जेएसएए) को लॉन्च करने की घोषणा की। जेएसएए का उद्देश्य दृश्य, सामग्री और निर्मित वातावरण को सिखाने वाले प्रमुख स्कूलों में से एक बनना है। यह स्कूल विद्यार्थियों को दो पाठ्यक्रम पेश करता है, तीन वर्षीय डिजाइन कार्यक्रम यानी निर्मित पर्यावरण अध्ययन (एनवायरमेंट स्टडीज) में बीए ऑनर्स और पेशेवर पांच वर्षीय कार्यक्रम बीए आर्किटेक्चर।

जेजीयू के संस्थापक कुलपति सी. राज कुमार ने एक बयान में कहा, मुझे जेजीयू के सातवें स्कूल जिंदल स्कूल ऑफ आर्ट्स एवं आर्किटेक्चर को लॉन्च करने की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है।

स्कूल अकादमिक कार्यक्रमों में अनुसंधान को बढ़ावा देगा, जो छात्रों और संकाय सदस्यों को वर्तमान में हमारे विश्व द्वारा सामना किए जाने वाले मुद्दों को हल करने में सक्रिय रूप से शामिल होने में सक्षम करेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close