दक्षिण कोरिया का उत्तर कोरिया से वार्ता बहाली का आग्रह
सियोल, 17 मई (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया ने गुरुवार को उत्तर कोरिया से अंतर-कोरियाई शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के बीच किए गए समझौतों को पूरा करने व वार्ता फिर से बहाल करने का आग्रह किया।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 27 अप्रैल को किम जोंग और मून जे इन के बीच हुई बैठक के दौरान पनमुनजोम घोषणापत्र के क्रियान्वयन के लिए बुधवार की वार्ता उत्तर कोरिया द्वारा रद्द किए जाने के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की स्थाई समिति ने यह संदेश दिया।
समिति ने एक बयान में कहा, अपने रुख की पुष्टि करते हुए कि घोषणापत्र किसी भी बाधा के बिना पूरा किया जाना चाहिए, सदस्यों ने उत्तर कोरिया से परामर्श जारी रखने के लिए उत्तर कोरिया के साथ उच्चस्तरीय वार्ता आयोजित करने पर भी सहमति जताई।
इस घोषणापत्र में कोरियाई प्रायद्वीप में शांति स्थापित करने व परमाणु मुक्त करने लिए कार्य करने पर सहमति जताई थी।
शीर्ष सुरक्षा सलाहकार चुंग यूई-योंग की अध्यक्षता में परिषद ने 12 जून को सिंगापुर में किम और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच शिखर सम्मेलन का समर्थन किया।