Main Slideउत्तराखंड

ऑपरेटरों की शिकायत के बाद केदारनाथ क्षेत्र में रोक दी गईं हेलीकॉप्टर सेवाएं

हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों पर प्रशासन ने लगाया था ब्लैक मार्केटिंग का आरोप

उत्तराखंड के केदारनाथ क्षेत्र में हेलीकॉप्टर सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं। हेलीकॉप्टर सेवाओं को रोक दिए जाने का कारण  हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों की शिकायत है।

हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों की शिकायत है कि प्रशासन उन पर ब्लैक मार्केटिंग झूठे के मामलों में शामिल कर रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हैं।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा निजी हैली प्रदाताओं के माध्यम से जनपद रूद्रप्रयाग की मंदाकिनी वैली के गुप्तकाशी, फाटा एवं सिरसी स्थित हैलीपैडों से केदारनाथ धाम के लिए हैलीकाॅप्टर शटल सेवा संचालित की जा रही है। इन सेवाओं के लिए सेवा प्रदाता एवं किराया निर्धारित किया गया है।

गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए ऐरो ट्रांस भारत एवं आर्यन एविएशन सेवा प्रदान कर रही है, जिसका किराया 7,300 रूपए निर्धारित किया गया है। फाटा से केदारनाथ के लिए पवन हंस, यूटी एअर और पिनाॅकल एविएशन सेवा प्रदान कर रही हैं। इनका किराया 6,700 निर्धारित किया गया है।

फिलहाल प्रशासन की तरफ से झूठे आरोप लगाए जाने की शिकायत के बाद केदारनाथ धाम पर दी जा रही हेलीकॉप्टर सेवाओं को रोक दिया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close