ऑपरेटरों की शिकायत के बाद केदारनाथ क्षेत्र में रोक दी गईं हेलीकॉप्टर सेवाएं
हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों पर प्रशासन ने लगाया था ब्लैक मार्केटिंग का आरोप
उत्तराखंड के केदारनाथ क्षेत्र में हेलीकॉप्टर सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं। हेलीकॉप्टर सेवाओं को रोक दिए जाने का कारण हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों की शिकायत है।
हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों की शिकायत है कि प्रशासन उन पर ब्लैक मार्केटिंग झूठे के मामलों में शामिल कर रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हैं।
Helicopter services in Kedarnath temporarily suspended after helicopter operators complained that administration is registering false cases of black marketing on them. #Uttarakhand pic.twitter.com/9kL6oH8MFu
— ANI (@ANI) May 17, 2018
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा निजी हैली प्रदाताओं के माध्यम से जनपद रूद्रप्रयाग की मंदाकिनी वैली के गुप्तकाशी, फाटा एवं सिरसी स्थित हैलीपैडों से केदारनाथ धाम के लिए हैलीकाॅप्टर शटल सेवा संचालित की जा रही है। इन सेवाओं के लिए सेवा प्रदाता एवं किराया निर्धारित किया गया है।
गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए ऐरो ट्रांस भारत एवं आर्यन एविएशन सेवा प्रदान कर रही है, जिसका किराया 7,300 रूपए निर्धारित किया गया है। फाटा से केदारनाथ के लिए पवन हंस, यूटी एअर और पिनाॅकल एविएशन सेवा प्रदान कर रही हैं। इनका किराया 6,700 निर्धारित किया गया है।
फिलहाल प्रशासन की तरफ से झूठे आरोप लगाए जाने की शिकायत के बाद केदारनाथ धाम पर दी जा रही हेलीकॉप्टर सेवाओं को रोक दिया गया है।