डाइनेमो ब्रेस्ट क्लब के अध्यक्ष बने मैराडोना
ब्यूनस आयर्स, 16 मई (आईएएनएस)| अर्जेंटीना के दिग्गज डिएगो मैराडोना ने कहा है कि उन्होंने बेलारूस के फुटबाल क्लब डाइनेमो ब्रेस्ट का अध्यक्ष और स्पोर्टिग निदेशक बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, मैराडोना ने इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट में लिखा, मैं डाइनेमो बेस्ट क्लब का अध्यक्ष हूं। मेरे ऊपर विश्वास जताने और मेरे बारे में विचार करने के लिए धन्यवाद।
वर्ष 1986 में अर्जेंटीना को विश्वकप जिताने वाले मैराडोना के रूस में होने वाले विश्वकप के बाद क्लब के लिए काम करने की संभावना है क्योंकि विश्वकप में उन्हें कमेंट्री करना है।
मैराडोना इससे पहले अर्जेंटीना के डिपोर्टिव मांडीयू (1994), रेसिंग क्लब (1995), यूएई के क्लब अल वेसल (20001-2012) और अर्जेंटीना की राष्टीय टीम (2008-2010) के कोच रह चुके हैं।
डाइनेमो बेस्ट की स्थापना 1960 में हुई थी और वह पिछले सीजन में चौथे स्थान पर रही थी। टीम यूरोपा लीग भी खेल चुकी है।