हर्ट-विल्शेयर फीफा विश्वकप के लिए इंग्लैंड टीम से बाहर
लंदन, 16 मई (आईएएनएस)| इंग्लैंड फुटबाल टीम के कोच गैरेथ साउथगेट ने गोलकीपर जोए हर्ट और मिडफील्डर जैक विल्शेयर को रूस में होने वाले विश्वकप से टीम से बाहर कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 31 साल के हर्ट ने इस सीजन में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में वेस्ट हैम यूनाइटेड के लिए 75 मैचों में 39 गोल किए हैं। 26 साल के विल्शेयर इस सीजन में अर्सेनल के लिए 38 मैच खेले हैं।
हर्ट पिछले तीन प्रमुख टूर्नामेंटों यूरो 2012, विश्वकप 2014 और यूरो 2016 में गोलकीपर के लिए इंग्लैंड की पहली पंसद रहे हैं। लेकिन कोच साउथगेट के मार्गदर्शन में उन्होंने पिछले पांच मैचों में केवल एक मैच खेला है।
एवर्टन के जॉर्डन पिकफोर्ड विश्वकप के लिए गोलकीपर के रूप में इंग्लैंड की पहली पसंद हो सकते हैं। वहीं स्टोक सिटी के जैक बटलैंड भी इस रेस में शामिल हैं।
इंग्लैंड के लिए 34 मैचों में दो गोल करने वाले विल्शेयर ने इंग्लैंड के लिए आखिरी बार यूरो 2016 में खेला था जब अंतिम-16 में टीम को आइसलैंड से हार का सामना करना पड़ा था।