आईटीसी का मुनाफा 10 फीसदी बढ़ा
कोलकाता, 16 मई (आईएएनएस)| सिगरेट से लेकर एफएमसीजी (तेज खपत उपभोक्ता वस्तु) उत्पाद बनाने वाली कंपनी आईटीसी लि. ने 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में मुनाफे में करीब 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जोकि 2,932.71 करोड़ रुपये है, जबकि 31 मार्च, 2017 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,669.47 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल बिक्री में 3.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 17,933.48 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में यह 17,315.75 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2018 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर (एक रुपये के सममूल्य पर) 5.15 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है।
वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का मुनाफा 10 फीसदी बढ़कर 11,223.25 करोड़ रुपये रहा, जोकि इसके पिछले वित्त वर्ष में 10,200.90 करोड़ रुपये था।