IANS

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बटलर इंग्लैंड टीम में

लंदन, 15 मई (आईएएनएस)| इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की चयन समिति ने पाकिस्तान के खिलाफ 24 मई से लॉर्ड्स मैदान पर शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर को टीम में वापस बुलाया है। बटलर इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं।

बटलर को सीमित ओवरों का विशेषज्ञ बल्लेबाज माना जाता है। बटलर ने अपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ चेन्नई में दिसंबर 2016 में खेला था।

टेस्ट टीम में अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए आईपीएल को बीच में छोड़कर गए मार्क वुड को भी चयनकर्ताओं ने टीम में शामिल किया है। वुड आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे थे।

ईसीबी के नए मुख्य चयनकर्ता एड स्मिथ ने 20 वर्षीय ऑफ स्पिनर डॉम बेस को टीम में जगह दी है।

हैम्पशायर के लिए खेलते हुए काउंटी क्रिकेट में सोमवार को ही दोहरा शतक मारने वाले जेम्स विंस को टीम से बाहर कर दिया गया है। मार्क स्टोनमैन अपनी जगह सुनिश्चित करने में सफल रहे हैं।

टीम के चयन पर स्मिथ ने कहा, जोस बटलर शानदार खिलाड़ी हैं जो सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा हैं।

टीम :

जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मार्क स्टोनमैन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close