कर्नाटक में बढ़त पर बिहार भाजपा में जश्न
पटना, 15 मई (आईएएनएस)| कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझान और आ रहे नतीजे के बाद बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल है। भाजपा को बहुमत न मिलने के बावजूद अच्छी बढ़त मिलने पर प्रदेश कार्यालय में मिठाइयां बांटी गईं तथा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जीत की बधाई देते नजर आए।
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि कर्नाटक में जीत पर हमारी पार्टी के नेता उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, राहुल गांधी के बड़बोलेपन की अब हवा निकल गई है। देश अब कांग्रेस मुक्त भारत की ओर बढ़ रहा है।
कर्नाटक चुनाव में भाजपा को मिली बढ़त के बाद पटना के भट्टाचार्या मोड़ और करगिल चौक पर राजग कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। पटना के भट्टाचार्या मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाए और पटाखे फोड़ने के साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
बिहार के मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि कर्नाटक की जनता अब भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है। उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि राहुल की जगह किसी और को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए।
इधर, बिहार महागठबंधन में शामिल राजद ने कांग्रेस को आत्ममंथन करने की सलाह दी है। राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने भाजपा की जीत पर कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है। इस जीत पर जनता को बधाई, साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी रणनीतियों पर आत्ममंथन करने की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आ रही है। राज्यपाल ने संकेत दिया है कि वह भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे और एक सप्ताह में बहुमत साबित करने को कहेंगे। उधर, कांग्रेस जनता दल-सेक्युलर को समर्थन देकर सरकार बनाने के पक्ष में है। भाजपा अगर बहुमत साबित नहीं कर पाई तो कांग्रेस और जेडी-एस की गठबंधन सरकार बनेगी।