पैरोल समाप्त होने पर रांची लौटे लालू
रांची, 14 मई (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद तीन दिन की पैरोल अवधि समाप्त होने पर सोमवार शाम वापस रांची पहुंच गए। लालू को पटना में उनके ज्येष्ठ पुत्र तेज प्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आने की अनुमति दी गई थी।
झारखंड उच्च न्यायालय ने लालू को इलाज के लिए 11 मई को छह सप्ताह की अस्थाई जमानत भी प्रदान की थी।
सूत्रों के मुताबिक, लालू ने कहा कि अस्थाई जमानत की औपचारिकता मंगलवार को पूरी की जाएगी, जिसके बाद वह दोबारा पटना जा सकेंगे।
लालू प्रसाद को बिरसा मुंडा कारावास में बेचैनी की शिकायत के बाद 17 मार्च को रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करवाया गया था। उन्हें चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद 23 दिसंबर, 2017 से वह कारावास की सजा भुगत रहे हैं।
लालू को 2013 के बाद चारा घोटाले के चार मामलों में दोषी करार दिया गया है। हाल ही में दुमका कोषागार मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें 14 साल कारावास की सजा सुनाई थी।