IANS

बिहार में आंधी, बारिश से 6 की मौत, फसलों को भी नुकसान

पटना, 14 मई (आईएएनएस)| बिहार में राजधानी पटना सहित राज्य के अन्य हिस्सों में रविवार की देर रात आई आंधी में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। इस बीच, राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को अविलंब अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बिहार के कई हिस्सों में भी रविवार की देर रात आंधी-तूफान और बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। अचानक आए आंधी-तूफान से फसलों को भारी नुकसान हुआ। खासकर आम, लीची और केले की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।

आंधी-बारिश की चपेट में आकर छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। विभाग के अधिकारी के अनुसार, पटना के सदर प्रखंड क्षेत्र में तेज आंधी-बारिश के कारण दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सारण जिले में पेड़ गिरने और आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा दरभंगा, खगड़िया और रोहतास जिले में भी आंधी-बारिश से एक-एक लोगों की मौत हुई है।

आंधी, बारिश से हुई मौतों पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गहरी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को अविलंब अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, आंधी-तूफान से राज्यभर में कई जगहों पर बिजली की आधारभूत संरचानाओं को भी नुकसान पहुंचा है, जिसे पुनस्र्थापित कर लिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close