IANS

उप्र : बाढ़ वाले इलाकों के जिलाधिकारियों को योगी का अल्टीमेटम

लखनऊ, 14 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को अल्टीमेटम दे दिया गया है कि 15 जून तक सभी जिलाधिकारी बाढ़ प्रभावित इलाकों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 26 जिले अतिसंवेदनशील और 14 जिले संवेदनशील हैं। इन सभी जिलों के जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी बुलाए गए थे। इस बैठक में 40 जिलों के जिला अधिकारियों को बुलाया गया था।

योगी ने कहा कि बाढ़ के समय किस तरह काम किया जाए, इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। रविवार रात आए आंधी-तूफान की वजह से कई जिलों के जिलाधिकारी इस बैठक में नहीं आ पाए।

ज्ञात हो कि पिछले साल 22 जिलों में बाढ़ आई थी। उन सभी 22 जिलों की समीक्षा की गई। बैठक में सभी विभागों में समन्वय बनाने को कहा गया। प्रदेश में बाढ़ से निपटने के लिए एसडीआरएफ के अलावा पीएसी की 11 कंपनियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close