मिस टीन यूनिवर्स सृष्टि कौर ने मां के साथ मनाया मदर्स डे का जश्न
नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)| रतन कौल और शिल्पा रैना वहाल की ओर से मदर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में मिस टीन यूनिवर्स सृष्टि कौर अपनी मां जसमीत के साथ शामिल हुईं। सृष्टि का अपनी मां के लिए प्यार और स्नेह में डूबे भावुक शब्द सुनकर वहां मौजूद महिलाएं और लड़कियां भावुक हो गईं। दुनिया भर में मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। मदर्स डे की शुरुआत सबसे पहले ग्रीस में हुई थी।
दिल्ली में मदर्स डे पर बच्चों की परवरिश में मां की ममता, स्नेह, त्याग और बलिदान का महत्व समाज के सामने उभारने के लिए रतन कौल और शिल्पा रैना वहाल की ओर से शनिवार को कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर की सभी महिलाओं को आमंत्रित किया गया और उनसे अपने मातृत्व से जुड़े अनुभवों से समाज को रूबरू कराने का अनुरोध किया गया।
मिस टीन यूनिवर्स सृष्टि कौर को भी उनकी मां जसमीत कौर के साथ कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। सृष्टि ने अपनी मां के साथ संबंधों और अपनी मां के साथ बिताए खूबसूरत पलों को इतने भावुक अंदाज में सभी के सामने पेश किया कि कार्यक्रम में मौजूद लोग भावुक हो गए।
सृष्टि जब अपनी मां के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रही थीं तो वहां मौजूद बेटियों की आंखें नम हो गईं।
सृष्टि ने कहा, मेरी मां दुनिया की सबसे अच्छी मां हैं। वह उस समय मेरा सहारा बनती हैं, जब मैं अंदर से बहुत टूटी हुई और कमजोर होती हूं। मां से बढ़कर एक लड़की का अच्छा दोस्त और कोई नहीं होता। मैं आज जो कुछ भी हूं, अपनी मां की बदौलत हूं। अगर उन्होंने मुझे कदम-कदम पर हिम्म्मत या सहारा न दिया होता तो आज मैं इस मुकाम पर नहीं होती, जिस मुकाम पर आज हूं।
इस कार्यक्रम में आमत्रा की ओर से प्रायोजित स्पा का सेशन भी आयोजित किया गया। सृष्टि ने इस अवसर पर ‘एलिफेरेस’ नामक अपने फैशन ब्रांड को भी प्रमोट किया, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का समर्थन करता है।
ताइवान के राजदूत की पत्नी जेनिन ने कहा कि वह सृष्टि की बातों से काफी प्रभावित हुईं। उनकी बातें सुनकर वह अपने बचपन में लौट गइर्ं और अपनी मां को बहुत याद किया। वहीं सृष्टि की भावुक बातों को सुनकर शिल्पा रैना की आंखों में आंसू आ गए तो आभा डालमिया ने कहा कि वह सृष्टि के पवित्र और सुंदर भाषण सुनकर अपनी मां की यादों में खो गइर्ं।