IANS

सोम और राणा को चुनाव क्षेत्रों में न जाने दें : रालोद

लखनऊ, 12 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना-नूरपुर उपचुनाव में सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए बिजनौर और मुजफ्फरनगर तथा सहारनपुर के प्रशासन से मांग की है कि संगीत सोम और सुरेशा राणा जैसे लोगों को चुनाव क्षेत्रों में जाने से रोका जाए। पार्टी का कहना है कि ये नाम मुजफ्फरनगर दंगों के हीरो के रूप में जाने जाते हैं।

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर ने आईपीएन से बातचीत में कहा कि धीरे-धीरे करके राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपने अथक प्रयासों से फिर हिंदू-मुस्लिम एकता कायम करने में अपनी मिसाल कायम की है।

हैदर ने कहा कि प्रदेश की गंगा-जमुनी तहजीब को तार-तार करने वाली भाजपा और उसके सिपहसालारों से कैराना और नूरपुर को दूर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों की जनता ने निश्चय कर लिया है कि किसान विरोधी केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ मतदान कर किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के सपनों का भारत बनाने में यह चुनाव मील का पत्थर साबित होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close