IANS

कर्नाटक : ईवीएम में खराबी से मतदान में हुई देरी

बेंगलुरू, 12 मई (आईएएनएस)| ईवीएम में खराबी के कारण कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान में देरी हुई और मतदाताओं को गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ा। राज्य के कई हिस्सों में ईवीएम में खराबी मिली, जिस कारण मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने से पहले लंबे समय तक कतार में खड़ा रहना पड़ा।

हेब्बल, येलाहंका, बेंगलुरू दक्षिण विधानसभा के कुछ हिस्सों और चमाराजनगर, विजयपुरा एवं बल्लारी जिलों के कुछ मतदान केंद्रों पर मशीन में खराबी आई।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अभी तक 470 मतदाता सत्यापन पर्ची (वीवीपैट) के साथ 164 मतदान इकाइयों और 157 नियंत्रण इकाइयों में ईवीएम में खराबी देखने को मिली।

राज्य के 30 जिलों में स्थित 58,008 मतदान केंद्रों में ईवीएम दी गई थी। इन ईवीएम में 86,495 वीवीपैट से जुड़ी 94,841 मतपत्र इकाइयां और 84,830 नियंत्रण इकाइयां शामिल है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close