IANS

विश्वकप को लेकर नेमार को सता रहा मनोवैज्ञानिक डर

रियो डी जनेरियो, 12 मई (आईएएनएस)| ब्राजील के स्टार फुटबाल खिलाड़ी नेमार ने कहा कि अगले महीने रूस में होने वाले विश्वकप से पहले पूरी तरह से फिट होने के लिए उन्हें मनोवैज्ञानिक डर से पार पाना होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नेमार को फरवरी में खेले गए एक मैच में पैर में चोट लगी थी और इसके बाद तीन मार्च को ब्राजील के बेलो होरीजोंटो में उनके पैर की सर्जरी हुई थी। नेमार ने उसके बाद से अब तक एक भी मैच नहीं खेला है।

नेमार ने यूट्यूब पर पोस्ट एक साक्षात्कार में कहा, मैंने फिर से चलना शुरू कर दिया है लेकिन वापसी को लेकर अभी भी डर बना हुआ है। जितना जल्दी हो सके, मुझे इस डर पर काबू पाने की जरूरत है ताकि समय पर विश्वकप में हिस्सा ले सकूं।

उन्होंने कहा कि वह इस सीजन में पीएसजी के लिए उपलब्ध रहने को लेकर आश्वस्त नहीं है। पीएसजी अपने सीजन का आखिरी मैच 19 मई को लीग-1 में काएन के खिलाफ खेलेगा।

पिछले साल अगस्त में 22.2 करोड़ यूरो (26.5 करोड़ डॉलर) की रिकॉर्ड राशि में पीएसजी ने नेमार को बार्सिलोना से अपनी टीम में शामिल किया था। अब तक पीएसजी के लिए खेले गए मैचों में नेमार ने 28 गोल दागे हैं और 16 गोल दागने में मदद की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close