IANS

बेंगलुरू के ईवीएम में केवल ‘कमल’ को वोट दर्ज हो रहे : कांग्रेस नेता

बेंगलुरू, 12 मई (आईएएनएस)| कांग्रेस नेता ब्रिजेश कालप्पा ने शनिवार को कहा कि यहां के मतदान केंद्र के एक ईवीएम में कोई भी बटन दबाने पर वोट ‘कमल’ के निशान पर ही दर्ज हो रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता कालप्पा ने ट्वीट किया, उत्तरी उपनगर में आरएमवी-2 में स्थित मेरे माता-पिता के अपार्टमेंट के सामने पांच मतदान केंद्र हैं। दूसरे मतदान केंद्र में, कोई भी बटन दबाने पर ‘कमल के फूल’ को ही मतदान दर्ज हो रहा है। गुस्साए मतदाता बिन वोट डाले वापस लौट रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने यहां मतदान कुछ देर के लिए रोक दिया था, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।

निर्वाचन आयोग ने हालांकि अभी तक ईवीएम में इस तरह की शिकायत की पुष्टि नहीं की है।

यहां कुल 224 विधानसभा क्षेत्रों में से 222 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने के बाद, कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी, राजाजीनगर सीट पर बिजली संकट, कुछ मतदान केंद्रों पर नाम दर्ज न होने और बेलगावी मतदान केंद्र पर बुर्का पहनी महिला को चेहरा दिखाने के लिए कहने की रपट सामने आई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close