IANS

सेंसेक्स में 290 अंकों की तेजी

मुंबई, 11 मई (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 289.52 अंकों की तेजी के साथ 35,535.79 पर और निफ्टी 89.95 अंकों की तेजी के साथ 10,806.50 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.72 अंकों की गिरावट के साथ 35,287.99 पर खुला और 289.52 अंकों या 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 35,535.79 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,596.15 के ऊपरी और 35,262.06 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 64.74 अंकों की तेजी के साथ 16,343.99 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 21.42 अंकों की गिरावट के साथ 17,818.09 पर बंद हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 25.4 अंकों की तेजी के साथ 10,741.95 पर खुला और 89.95 अंकों या 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 10,806.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,812.05 के ऊपरी और 10,724.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (1.56 फीसदी), बैंकिंग (1.13 फीसदी), तेल और गैस (1.07 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.98 फीसदी) और वित्त (0.98 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -दूरसंचार (4.25 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.19 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.78 फीसदी), रियल्टी (0.60 फीसदी) और बिजली (0.39 फीसदी)।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close