डॉटा कॉमर्स कंपनियां मतदाताओं को प्रभावित नहीं करें : मंत्री
नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)| केंद्र सरकार ने डॉटा कॉमर्स कारोबार करने वाली ऑनलाइन कंपनियों को चेतावनी देते हुए गुरुवार को कहा कि वे किसी भी प्रकार से भारत में चुनावों के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने की चेष्टा न करें।
इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां 15वीं एशिया मीडिया समिट को संबोधित करते हुए कहा, डाटा अवश्य उपलब्ध होना चाहिए मगर वह गुमनाम हो। डाटा प्राइवेसी या डाटा कॉमर्स के कारोबार में शामिल सभी ऑनलाइन कंपनियों को इनकी बारीकियों से अवगत होना चाहिए।
उन्होंने कहा, भारत डाटा चोरी का केंद्र नहीं बन सकता है। हमें चुनाव की स्वतंत्रता में पक्का विश्वास है। इसलिए डाटा कॉमर्स का इस्तेमाल कपट तरीके से भारत के चुनावों को प्रभावित करने के लिए नहीं किया जा सकता है।
एक उदाहरण देते हुए प्रसाद ने कहा कि जब फेसबुक और डाटा माइनिंग फर्म कैंब्रिज एनालिटिका के डाटा में सेंधमारी का मसला पिछले महीने उठा तो उन्होंने सख्त रुख अख्तियार किया।
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने प्रेस की स्वतंत्रता और खुले समाज में इसकी सफलता का समर्थन किया लेकिन पत्रकारिता की आचार नीति और मीडिया के दायित्व पर सवाल उठाया।
उन्होंने कहा, मेरे विचार से नैतिक पत्रकारिता सच्ची, ईमानदार और निष्पक्ष होनी चाहिए जहां दोनों पक्षों को पूर्ण रूप से पेश किया जाना चाहिए। आज का मीडिया सनसनी फैलाने वाला बन गया है और वहां पैसे लेकर खबरें छापी जाती हैं और फर्जी खबरें होती हैं। बड़े मुद्दों को खंगालने के लिए बहुत ज्यादा कपट चालों का सहारा लिया जाता है।