IANS

पीडब्ल्यूडी फर्जी बिल मामले में केजरीवाल का भांजा गिरफ्तार

नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भांजे को गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया। केजरीवाल के रिश्तेदार पर पीडब्ल्यूडी निर्माण कार्यो के लिए फर्जी बिल जमा कराकर पैसों का दावा करने का आरोप है। केजरीवाल के बड़े जीजा सुरेंद्र बंसल के बेटे विनय बंसल छह करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल कंपनी में साझेदार हैं।

विशेष पुलिस आयुक्त अरविंद दीप ने आईएएनएस को बताया, हमने विनय बंसल से महादेव इंपैक्ट कंपनी को लेकर सवाल किए थे जिसके वह संतोषजनक जवाब देने में विफल रहे जिसके बाद पीतमपुरा आवास से उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

कंपनी ने लोक निर्माण विभाग की नालियों के निर्माण के लिए कच्चे माल की खरीद दिखाई थी।

एसीबी के अध्यक्ष ने कहा, एसीबी ने आठ मई 2017 में प्राथमिकी दर्ज की थी। हमने एक शिकायत प्राप्त की थी जिसमें रेनु कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से सुरेन्द्र बंसल को 4.9 लाख रुपये की अनुमानित लागत पर 46 फीसदी से नीचे निविदा हासिल हुई।

उन्होंने कहा, शिकायत में यह भी जिक्र किया गया कि उत्पादों की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं थी। जांच के दौरान पाया गया कि लोहा और सीमेंट महादेव इंपैक्ट से खरीदे गए। बाद की जांच में पाया गया कि कंपनी का अस्तित्व ही नहीं है।

आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा ने मई 2017 की शुरुआत में इस मामले को उठाया था।

मिश्रा ने जिस दिन मुद्दा उठाया और शिकायत दर्ज कराई उसी दिन सुरेंद्र बंसल की मौत हो गई। बंसल पीडब्लूडी के लिए कई सालों से काम करने वाली कंपनी चला रहे थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close