फिल्म सुपर 30 के गीतों की धुन सुनकर मुग्ध हुए आनंद
पटना, 10 मई (आईएएनएस)| भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान पटना के सुपर 30 के संस्थापक गणितज्ञ आनंद कुमार पर बन रही फिल्म ‘सुपर 30’ की संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल ने आनंद को अपनी धुनों से मंत्रमुग्ध कर दिया है।
अभिनेता ऋतिक रोशन इस फिल्म में आनंद के किरदार में नजर आएंगे।
सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने हाल ही में संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल से मुलाकात की। संगीतकार जोड़ी ने उन्हें सुपर-30 में शानदार व एक अलग तरह के संगीत का भरोसा दिलाया है।
आनंद ने यहां गुरुवार को आईएएनएस को बताया, मुझे बतौर धुन के कुछ नमूने सुनाए गए हैं, जिसे सुनकर मैं मंत्रमुग्ध हो गया। मुझे पूरा यकीन है कि जब आप फिल्म देखेंगे और आप इसके संगीत को सुनेंगे तो उत्साह से भर जाएंगे। इस दौरान आप भी यादों की सुनहरी दुनिया में खो जाएंगे।
आनंद का कहना है कि बगैर संगीत के जीवन की कल्पना करना संभव नहीं है। कभी संगीत निराशा तथा नाकामियों में उम्मीद जगाता है तो कभी हषरेल्लास का माध्यम भी बन जाता है। संगीत कई फिल्मों को सुपर-हिट बना देता है।
उल्लेखनीय है कि सुपर 30 आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराता है। इस संस्थान से पढ़कर अब तक 400 से अधिक छात्र आईआईटी पहुंच चुके हैं।