Main Slideउत्तराखंड
नहीं थम रहा उत्तराखंड के जंगलों में बाघों की मौत की सिलसिला
श्यामपुर रेंज में गुरुवार को एक बाघ का शव संदिग्ध अवस्था में मिला
उत्तराखंड के फॉरेस्ट रेंज में बाघों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। पिछले साल दिसंबर में उधमसिंह नगर के नखाताल जंगल में एक बाघ का शव बरामद हुआ था, वहीं अब एक और बाघ का शव संदिग्ध हालत में मिला है।
उत्तराखंड के जाने माने श्यामपुर रेंज में गुरुवार को एक बाघ का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया है। रेंज में बाघ के शव के बरामद होने के बाद मौके पर वन विभाग के अधिकारी रेंज पहुंचे, जिसके बाद बाघ की मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
हरिद्वार वन प्रभाग के अधिकारियों ने कहना है कि श्यामपुर रेंज स्थित पीली नदी के पास मिले इस बाघ के शव की जांच की जा रही है। पहली नज़र में यह ज़ाहिर हो रहा है कि बाघ का शिकार हुआ है, जिसे देखते हुए वन विभाग की टीमें जांच में जुटी गई हैं।